झुंझुनूं, झुंझुनूं के पूर्व पीआरओ एवं लोकपाल सवाई सिंह मालावत को चिड़ावा में आयोजित कार्यक्रम में ‘सुमन स्मृति साहित्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कवि एवं साहित्यकार पंडित बनवारी लाल सुमन की 27वीं पुण्यतिथि पर आयोजित साहित्यिक समारोह में प्रदान किया गया।
27 साहित्यकार हुए सम्मानित
कार्यक्रम में शेखावाटी क्षेत्र के कुल 27 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत, पूर्व आईपीएस कन्हैया लाल बैरवा (वर्तमान में सागर विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश) और कैलाश चन्द ने सवाई सिंह मालावत को शॉल, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
साहित्य और लेखन में योगदान
मालावत अब तक चार पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं और अपने नौकरी काल व सेवानिवृत्ति के बाद सैकड़ों आलेख विभिन्न विषयों पर लिख चुके हैं। उन्हें पूर्व में भी जिला प्रशासन और विभिन्न संस्थाओं द्वारा एक दर्जन से अधिक बार सम्मानित किया जा चुका है।
प्रेरणा और सम्मान
सम्मान ग्रहण करते हुए मालावत ने कहा, “साहित्य समाज को दिशा देने का माध्यम है और इस प्रकार के सम्मान रचनाकारों के लिए नई ऊर्जा का संचार करते हैं।”