झुंझुनूं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन SBI AGM हेमन्त कुमार शर्मा के निर्देशन में जीवन रक्षा ब्लड सेंटर में किया गया।
“रक्तदान महादान है” – AGM शर्मा
इस अवसर पर AGM हेमन्त कुमार शर्मा ने कहा,
“रक्तदान महादान है। अगर आप रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के नायक बन सकते हैं। इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं।”
SBI स्टाफ ने दिखाया उत्साह
शिविर में SBI मैनेजर अमित चौधरी सहित बैंक के कई कर्मचारियों ने भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी ने रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की सहायता के लिए इस प्रयास को सराहा।
जीवन रक्षा ब्लड सेंटर को धन्यवाद
AGM शर्मा ने सफल आयोजन के लिए जीवन रक्षा ब्लड सेंटर की टीम को भी धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।