Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पीटल में SBI Genereal Insurance की कैशलेस सेवायें प्रारंभ

ढूकिया हॉस्पीटल का एक कदम और उपलब्धियों की तरफ

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में कैशलेस योजनाओं में SBI Genereal Insurance के अन्तर्गत ईलाज का शुभारम्भ । डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में पहले से चल रही योजनायें ECHS, RGHS, चिरंजीवी, LIC के साथ अब SBI Genereal Insurance के अन्तर्गत भी मरीजों को कैशलेस ईलाज नियमित दिया जायेगा, जिससे SBI Genereal Insurance के समस्त मरीजों को अब झुन्झुनू में ही कैशलेस ईलाज उपलब्ध होगा। ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में डॉ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. भारत भूषण (जनरल फिजीशियन), डॉ. दीपक झाझड़िया (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) व आयुर्वेद व पंचकर्म की नियमित सेवायें उपलब्ध है। RGHS के तहत IPD के साथ OPD में जॉच व दवाईया की सुविधा कैशलेस है।