झुंझुनूं, अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संगठन राजस्थान की राज्य स्तरीय इकाई ने झुंझुनूं जिले के लिए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। संगठन के राज्य अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस श्रीराम चोरड़िया ने सेवानिवृत्त उपनिदेशक (शिक्षा विभाग) डॉ. संपत बारूपाल को जिला अध्यक्ष और गणपत राम रेगर को जिला महासचिव नियुक्त किया है।
अंबेडकर भवन में हुआ भव्य स्वागत
इस अवसर पर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अंबेडकर भवन, झुंझुनूं में नव-नियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस सम्मान समारोह में डॉ. भंवरलाल सर्वा (डिप्टी सीएमएचओ), प्रोफेसर जयलाल सिंह, महेंद्र सिंह सिरोवा, सुरेश गर्वा, रामस्वरूप सिंह, ओम नारायण तानेनिया, बनवारी लाल घोटड़, रामदेव सिंह, दयाराम, सागरमल सर्वा, गगन, दुर्गेश रंगा, जितेंद्र पाल लखटकिया, आशीष, अंकित सारोवा, अनुराधा, योगेश, पंकज, अशोक, सचिन, सुमेर, सोनल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पदाधिकारियों को मिली ज़िम्मेदारी निभाने की सलाह
संस्था के संरक्षक महावीर सोनल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि वे जिले में कार्यरत अनुसूचित जाति के अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को मजबूती से जिला स्तर पर रखें। उन्होंने संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता देने की बात कही।