Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एससी एसटी अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति झुंझुनू ने एसपी को सौपा ज्ञापन

झुंझुनू, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति झुंझुनू राजस्थान के जिला अध्यक्ष रामानंद आर्य के नेतृत्व में विभिन्न प्रकारणो में जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की गई। जिसमें रोशनलाल पुत्र तेजपाल मेघवाल गांव टोडी गुढ़ा, प्रभुदयाल पुत्र बसंत लाल रैगर गांव बड़ागांव, शीशराम पुत्र गणपतराम गांव हुकूमपुरा पर जान लेवा हमला प्रकरण, सवाई सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र गांव भीमसर के पुत्र प्रिंस सर्वा अपहरण व जान लेवा हमला प्रकरण में जांच अधिकारी बदलने कि मांग की गई. जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं ने त्वरित न्याय संगत करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक बलबीर सिंह काला, संघर्ष समिति जिला महासचिव विकास आल्हा, कोषाध्यक्ष देवकरण सिंह महेरिया, रामनिवास भूरिया, बसपा नेता रामावतार नारनौलिया, ताराचंद गहनोलिया , मेजर भूपेंद्र मेघवाल, कजोड़मल बरवड़, बाबूलाल सिंघल, सवाई सिंह सर्वा प्रभुदयाल बड़ागांव, शीशराम सिलोलिया, आदि उपस्थित रहे।