झुंझुनू, जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के विरुद्ध बढ़ रहे अत्याचारों के संबंध में बुधवार को समिति के सदस्यों द्वारा ज्ञापन दिया गया । जिला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पप्पू मीणा गांव शिपुर की थाना खेतड़ी पुलिस द्वारा जानबूझकर हत्या कर दी गई जिसकी जांच सी.आई.डी से करवाने की मांग की गई । इसके अलावा एफ आई आर नंबर 59/2024 सुनील कुमार गांव दौरादास की हत्या कर दी गई । एफ आई आर नंबर 2025 थाना सदर झुंझुनू अजय कुमार गांव नयासर कि नामजद भूमाफिया ने जमीन हड़पने के लिए लगातार नशा करवाते रहे और बाद में उसकी हत्या कर दी गई जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए । पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा विधानसभा प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली रामनवमी के दिन अलवर राम मंदिर में गए थे जिसके जाने के पश्चात ज्ञान देव आहूजा एवं उनके साथ तीन पंडितों ने मंदिर को अपवित्र मानते हुए गंगाजल से धुलवाया । उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई गई है प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक बलवीर सिंह काला , अध्यक्ष रामानंद आर्य, उपाध्यक्ष डॉ कमल मीणा , जिला महासचिव विकास आल्हा, जिला कोषाध्यक्ष देवकरण महेरिया, विकास मेघवाल देरवाला,रामनिवास भूरिया, वीरेन्द्र सिंह मीणा, शीशराम सिलोलिया, धर्मपाल देवठिया, विजय कुमार , नेमीचंद, संतकुमार, एडवोकेट राकेश , एडवोकेट धर्मवीर मीणा,सुरेंद्र सिंह मीणा, कुरड़ाराम मीणा, परमेश्वर, बुलेश कुमार,देवेंद्र,राहुल,बजरंग लाल, एडवोकेट शिवकुमार,आदि मौजूद रहे।
एससी- एसटी अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
