Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एस सी-एस टी समाज उतारेगा सूरजगढ़ विधानसभा से अपना उम्मीदवार

सिंघाना[हर्ष स्वामी ] कस्बे के आर्य कॉलेज में आज रविवार को एस सी-एस टी समाज की बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहीराम तून्दवाल ने की। बैठक में पूर्व सरपंच महेंद्र लूणिया, धर्मपाल गांधी, बाबूलाल कालोडिया व विनोद मीणा ने संबोधित करते हुए कहा दो अप्रैल भारत बंद के दौरान समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए उसमें लोकसभा व विधानसभा में बैठे किसी भी नेता ने कोई मदद नहीं की। सिर्फ झूठे आश्वासन दिए। इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया आगामी विधानसभा चुनाव में समाज सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपना स्वतंत्र रूप से उम्मीदवार उतारेगा। साथ ही मुकदमें हटाने व एस सी-एस टी के छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने की मांग को लेकर झुंझुनू जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। धरने के बाद मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन हरीश पंवार ने किया।