झुंझुनूं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर बायोमेट्रिक उपस्थिति की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह तिथि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु समुदाय, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय के विद्यार्थियों पर लागू होगी।
किन विद्यार्थियों पर लागू होगी यह तिथि
डॉ. पवन पूनियां, सहायक निदेशक (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) ने बताया कि यह नियम जिले की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, तथा राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय/राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों पर लागू होगा।
यह व्यवस्था कक्षा 11 और 12 को छोड़कर सभी उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है।
समय पर उपस्थिति जरूरी
डॉ. पूनियां ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी 15 नवंबर के बाद बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करता है तो उसका आवेदन विभाग तक अग्रेषित नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि छात्रवृत्ति स्वीकृति में कोई बाधा न आए।
महत्वपूर्ण जानकारी
- अंतिम तिथि: 15 नवंबर 2025
- पात्र विद्यार्थी: कक्षा 11-12 के अलावा सभी उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी
- प्लेटफॉर्म: छात्रवृत्ति पोर्टल, राजस्थान सरकार
- योजना: मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना सहित सभी उत्तर मैट्रिक योजनाएं