Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी में संस्था प्रधान वाक्पीठ सम्पन्न

School heads gather at JJTU for educational dialogue and plantation

झुंझुनूं, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय (जेजेटी) में आयोजित दो दिवसीय संस्था प्रधान वाक्पीठ का शुक्रवार को समापन हुआ।

कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन विद्यालयों के सर्वांगीण विकास को लेकर संवाद हुआ। पहली वार्ता विद्यालय विकास योजनाओं पर केंद्रित रही, जबकि दूसरी वार्ता वृक्षारोपण व देखभाल को लेकर हुई।


वृक्षारोपण में शिक्षा विभाग की भूमिका

सभी वक्ताओं ने शिक्षा विभाग द्वारा चल रहे वृक्षारोपण अभियानों की सराहना की और हर विद्यालय में अधिकतम पौधारोपण की आवश्यकता पर बल दिया।


समापन समारोह में साक्षरता और शिक्षा योजनाएं रहीं केंद्र में

मुख्य अतिथि सीबीईओ मंडावा अशोक कुमार शर्मा ने कहा:

मंडावा ब्लॉक शिक्षा की प्रत्येक योजना में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, इसे बनाए रखना आवश्यक है।

समारोह की अध्यक्षता जिला साक्षरता अधिकारी योगेंद्र सिंह ने की। उन्होंने कहा:

ब्लॉक का 100 प्रतिशत साक्षरता सर्वे प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ मंडावा दामोदर प्रसाद जांगिड़ भी मंचासीन रहे।


नई कार्यकारिणी का गठन

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में संस्था प्रधानों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया:

  • अध्यक्ष: प्राचार्य शेशु
  • उपाध्यक्ष: खेमचंद
  • सचिव: संजीव कुमार
  • कोषाध्यक्ष: अजय कुमार

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों का सम्मान

इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले संस्था प्रधानों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसे सभी ने सराहा।


विश्वविद्यालय प्रबंधन का आभार प्रदर्शन

जेजेटी विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. अजीत कुमार और डीन एकेडमिक डॉ. रामदर्शन फोगाट ने सभी उपस्थित संस्था प्रधानों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।