Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्कूली छात्र-छात्राओं को बांटी पोशाक

स्कूली बच्चों को पोशाक वितरित करते भामाशाह व प्र.अ.
स्कूली बच्चों को पोशाक वितरित करते भामाशाह व प्र.अ.

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] गुजरात प्रवासी भामाशाह द्वारा स्कूली छात्राओं को स्कूल पोशाक वितरित की गई। शनिवार को राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल सुखाणा जोहड़(कुशलपुरा) तन जाखोद की छात्राओं को सेठ गोपीराम ढांढणियां निवासी सूरजगढ़ हाल आबाद बडौदरा गुजरात की तरफ से स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को पोशाक वितरित की गई। स्कूल प्र.अ. रघुनन्दन शास्त्री की प्रेरणा से भामाशाह गोपीराम ढांढणियां ने यह नेक कार्य किया। स्कूल प्रशासन व ग्रामीणों की तरफ से भामाशाह का आभार प्रकट किया गया।