Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्काउट गाइड वार्षिक अधिवेशन का किया आयोजन

खेमका इंटरनेशनल स्कूल में

बुहाना (सुरेंद्र डैला) उपखंड में मंगलवार को खेमका इंटरनेशनल स्कूल में स्काउट गाइड वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ईश्वर सिंह भालोठिया प्रधानाचार्य ने की मुख्य अतिथि हरकेश करण सिंह रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में बहादुर मल प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा मंच पर उपस्थित रहे। इस अधिवेशन में सभी स्काउट गाइड मास्टर ने भाग लिया। अधिवेशन के दौरान सुरेश कुमार यादव ने गत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया प्रवीण कुमार ने आय व्यय का बजट प्रस्तुत किया। स्काउट गाइड प्रधान बुहाना करसन कुमार राव ने अधिवेशन में पधारने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया और बताया कि स्काउट गाइड आपातकालीन सेवाओं में सबसे आगे रहते हैं इससे बच्चों का नैतिक विकास भी होता है।