बगड़ (झुंझुनूं)। ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़ के स्काउट मास्टर बंशीलाल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पांच दिवसीय री-ओरियंटेशन ट्रेनिंग कोर्स में भाग लेकर सफलता प्राप्त की है।
यह प्रशिक्षण भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, दिल्ली के तत्वावधान में उदय निवास, उदयपुर स्थित स्टेट ट्रेनिंग सेंटर में हुआ। प्रशिक्षण का नेतृत्व नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी के उपनिदेशक एस. एस. राय एवं महेंद्र शर्मा ने किया।
इस प्रशिक्षण में झुंझुनूं जिले से तीन तथा राज्य के कुल 35 ट्रेनर्स ने भाग लिया। कोर्स में फंडामेंटल, एजुकेशन मॉडल्स, युवा कार्यक्रम, नियम-प्रतिज्ञा, और प्रशिक्षण पद्धतियों में नवाचार जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गई।
राज्य स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों में रघुवीर सिंह शेखावत (पूर्व सहायक राज्य कमिश्नर), पूरन सिंह शेखावत (राज्य संगठन आयुक्त), बन्ना लाल (राज्य प्रशिक्षण आयुक्त) भी इस कोर्स से जुड़े।
झुंझुनूं के सी.ओ. स्काउट महेश कुमार कलावत, विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी, प्रधानाचार्य किरण सैनी व समन्वयक शनी सैनी, बद्री विशाल जांगिड़ एवं एम. कामिल ने बंशीलाल को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।