Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में एसडीएम ने पार्किंग व सफाई व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

रक्तदान शिविर का भी किया शुभारंभ

चिड़ावा, चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम संदीप चौधरी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। एसडीएम संदीप चौधरी ने अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण करते हुए अनावश्यक भीड़ व साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि पार्किग व सफाई व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम ने बीते दिन मंगलवार को भी सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया था। आज भी उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी सख्ती से सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम के साथ बीसीएमओ डॉ अनिल लांबा, सीएचसी इंचार्ज डॉ सुमनलता कटेवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कैविया, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह, लेखाधिकारी नरेंद्र चौधरी, संजय नुनिया, कपिल कटेवा सहित अस्पताल स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।