सुबह 4 से 6 बजे तक ए-श्रेणी नाकाबंदी
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में चला बड़ा सघन अभियान
झुंझुनूं, जिले में सुबह सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के लिए ए-श्रेणी की औचक नाकाबंदी की गई। यह अभियान तड़के सुबह 4 बजे से 6 बजे तक चला, जिसमें हर वाहन और संदिग्ध की बारीकी से जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान
इस नाकाबंदी की अगुवाई स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक ने की। उनके नेतृत्व में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), वृताधिकारी (सीओ) और थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस जाब्ते के साथ मुस्तैद रहे।
उद्देश्य: अपराधियों और अवैध गतिविधियों पर लगाम
पुलिस का कहना है कि इस तरह की सघन नाकाबंदी का मकसद असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करना, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और आमजन की सुरक्षा को और मजबूत करना है।
आमजन को मिला सुरक्षा का संदेश
सघन तलाशी अभियान के दौरान प्रमुख मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर हर आने-जाने वाले वाहन की जांच हुई। इससे आमजन को यह संदेश गया कि पुलिस 24 घंटे चौकसी में है और किसी भी तरह की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा – “जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नाकाबंदी जैसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।”