Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सैदपुर गांव में लाखों का क्रिकेट का सट्टा पकड़ा

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] सट्टेबाज भी पुलिस से बचने के लिए नए नए प्रयोग कर रहे है लेकिन पुलिस की नजरों से बच पाना असंभव है ऐसा ही मामला थानान्तर्गत पडऩे वाले सैदपुर गांव में सामने आया जहां पर दो सट्टेबाज गांव के एक घर में बैठकर सट्टे की खाईवाली कर रहे थे। एसपी राजेन्द्र गोयल के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सुचना पर थानाधिकारी सतपाल यादव के नेतृत्व में पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार सैदपुर निवासी अशोक कुमार अपने घर के चौबारे में दुसरे साथी शाहपुर निवासी राकेश कुमार के साथ भारत बांग्लादेश के फाईनल मैच पर लाखों का सट्टा लगा रहे थे। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने रेड मारी तो पुलिस ने उनके कब्जे से 6 लाख के सट्टे का हिसाब, 16 मोबाईल, एक लैपटॉप, एक ऐसा यंत्र जिसमें सात मोबाईल एक साथ काम करे सहित अनेक सामान को जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ करने में जुटी है।