Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने मरीजों की परेशानी देखते हुए आज उठाया बड़ा कदम

सीएचसी सिंघाणा पर मरीजों की परेशानी देखते हुए चिकित्सकों की छुट्टियां की निरस्त

झुंझुनूं, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघाना में मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने चिकित्सकों की छुट्टियां निरस्त करने का आदेश दिया है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मुझे कार्यभार ग्रहण करते ही बताया गया कि सीएचसी की दो चिकित्सक छुट्टी पर है जिनकी वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डॉ चम्पा सैनी जो बिना सक्षम स्वीकृति के सीसीएल पर थी उन्हे कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डॉ संगीता जो मेडिकल लिव पर है को मेडिकल बोर्ड से अपनी अस्वस्थता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं साथ ही 17 सीसी नोटिस की कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भिजवाने का निर्देश प्रभारी डा धर्मेंद्र सैनी को दिया है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मरीजों को परेशानी को ताक पर रखकर किसी स्टॉफ को छुट्टी नही दी जायेगी। बिना सक्षम स्वीकृति के छुट्टी नही मानी जायेगी। सभी स्टॉफ मुख्यालय पर रहे और निर्धारित समय पर अपनी सेवाए उपलब्ध करवाएं।