झुंझुनूं – जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सीताराम स्वामी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने 39 वर्ष 10 माह तक अपनी सेवाएं दीं।
2013 से मई 2025 तक सेवा
सीताराम स्वामी ने 2013 से मई 2025 तक जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, झुंझुनूं में अपनी जिम्मेदारियां निभाईं।
अध्यक्ष मनोज मील ने की सराहना
अंतिम कार्य दिवस पर हुए विदाई समारोह में आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने कहा, “स्वामी ने अपने कार्यकाल में अनेक पीड़ितों को न्याय दिलाने में मदद की। मीडिएशन सेल को मजबूत करने में भी उनकी भूमिका अहम रही।”
सम्मान और उपस्थिति
इस मौके पर आयोग ने स्वामी को शॉल, सकारात्मक सोच मोमेंटो और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
उपस्थित लोग:
- जिला जनसंपर्क अधिकारी: हिमांशु सिंह
- आयोग सदस्य: प्रमेंद्र कुमार सैनी, महावीर मीणा, भीमसिंह राजपुरोहित
- अन्य: एजाज, आदिल, अमित शर्मा, अमजद अली, चंदन सैनी
- एडवोकेट: फूलचंद सैनी
सम्मानित वक्तव्य
आयोग अध्यक्ष ने कहा, “सीताराम स्वामी ने जो मीडिएशन सेल को मजबूत किया, वह आने वाले अधिकारियों के लिए प्रेरणा है।“