Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सेफरागुवार में कलश यात्रा के साथ हुई शनी महाराज की मूर्ति की स्थापना

सेफरागुवार में शनि मंदिर में कलश यात्रा निकालती महिलाए
सेफरागुवार में शनि मंदिर में कलश यात्रा निकालती महिलाए

बाघोली, सेफरागुवार में शनि मंदिर में शनिवार को कलश यात्रा के साथ शनि महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पुजारी लीलाधर भार्गव के नेतृत्व में कलश यात्रा पूर्जा -अर्चना के बाद रवाना होकर गांव के मुख्य बाजारो से गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए शनि मंदिर स्थल तक पहुँचीे। हवन में पाच जोड़े बनाकर पूर्ण आहुतियां दी गयी। दिल्ली के पं.ताराचन्द व प्रकाश शास्त्री ने वेदमंत्रोचारण के द्वारा मूर्ति की स्थापना की। दोपहर से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रधालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दोरान मनिष भार्गव, इन्द्र कुमार, संदीप, विजयसिंह, नाथी देवी, रामप्यारी, संतोष सहीत अनेक गणमान्य लोग मौजुद थे।