Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सेफरागुवार में शनि जयंती पर हुए धार्मिक कार्यक्रम

 सेफरागुवार में बाजार के मध्य स्थित शनि मंदिर में आज मंगलवार को शनि महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पुजारी लीलाधर भार्गव ने बताया की सुबह शनि महाराज की मूर्ति का श्रंगार कर झांकी सजाई गई। शनि की मूर्ति पर तेलाभिषेक किया गया। सुबह महाआरती के बाद हवन का आयोजन किया गया – जिसमें जोड़े बैठाकर हवन में वेद मंत्रोच्यारण के साथ आहुतिया दी। सोमवार रात्री को नीमकाथाना के कलाकारो द्वारा भजन भजन पेश किये गये। इस दोरान जगदीश प्रसाद , गिरधारीलाल,सावलराम, सुजान सिंह, पुष्कर सहीत भार्गव परिवार मौजुद था।