Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

सेफरागुवार में सात दिवसीय भागवत कथा का समापन

बाघोली, सेफरागुवार के मैन बाजार में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का शनिवार को हवन की पूर्ण आहुंतियों के साथ समापन हुआ। इससे पहले भागवत कथा में पुष्कर मंडल के कथा वाचक रामस्वरूप स्वामी ने सुदामा के चरित्र की कथा विस्तार से सुनाई । जिसमें कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। हवन में पांच जोड़े बैठाकर महाराज ने वेद मंत्रोचारण के साथ पूर्ण आहुँतिया दिलवाई। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे में सुनारी, नौरंगपुरा, हड़लिया, कोटड़ा , नापाली आदि के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । हवन में यजमान शक्तीसिंह, राजेन्द्र बंसल, पुष्कर बंसल, श्यामलाल, राधेश्याम कुमावत, गोपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौँजुद थे।