Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

सेफरागुवार में शनि मंदिर में कलश यात्रा व मूर्ति स्थापना कल

सेफरागुवार में शनिवार को शनि मंदिर में कलश यात्रा के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पुजारी लीलाधर भार्गव ने बताया कि शनि मंदिर में सुबह सवा सात बजे कलश यात्रा गांव के मुख्य बाजारो होते हुए निकाली जावेगी। मूर्ति को नगर भ्रमण के बाद 10.15  बजे प्राण प्रतिष्ठा होगी। दोपहर 1 बजे से भंडारे का आयोजन होगा।