झुंझुनू, अवैध बजरी परिवहन व भण्डारण के विरुद चलाये गये अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जिला झुंझूनू मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशानुसार पुलिस थाना खेतड़ी द्वारा थाना एक विशेष टीम का गठन किया जाकर अवैध बजरी परिवहन एवं भण्डार करने वालो के विरूद अभियान चलाया जाकर दो ट्रेक्टर मय ट्राली बजरी परिवहन करते हुए दो व्यक्तियो को गिरफतार किया जाकर टैक्टर मय ट्राली जिसमे बजरी भरी हुई को जब्त किया गया। इस मामले में मनोज कुमार पुत्र रामनिवास जाति गंर्जर निवासी धर्मधडा पुलिस थाना खेतड़ी व धर्मेन्द्र गुर्जर पुत्र ग्यारसीलाल जाति गुर्जर निवासी बाडलवास पुलिस थाना मेहाडा को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध बजरी परिवहन करते दो टेक्टर ट्राली जब्त कर 2 व्यक्तियो को किया गिरफतार
