Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नीट परीक्षा में चयनित छात्राओं का किया सम्मान

बगड़, पीरामल गर्ल्स सीनियर सैकण्डरी अंग्रेजी माध्यम की दो छात्राओ ने नीट यूजी में मंगलवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम मे सफलता हासिल की। प्राचार्या कविता अग्रवाल ने बताया कि प्रियांशी सैनी पुत्री राजेश सैनी ने 720 मे से 648 अंक तथा नताशा पुत्री राजकुमार बोला 584 अंक प्राप्त कर बगड़ कस्बे तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन दोनों छात्राओं ने पहली से बारहवीं कक्षा तक नियमित रूप से पीरामल विद्यालय मे ही अध्ययनरत रही। प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव तथा विद्यालय प्राचार्या कविता अग्रवाल ने तिलक लगाकर माला पहनाकर इन छात्राओं का सम्मान किया तथा साथी ही इनके माता- पिता व अभिभावक गणों माल्यार्पण करके सम्मान किया। विद्यालय परिवार की ओर से दोनों छात्राओं को चांदी का सिक्का भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस खुशी के अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ व उनके अभिभावक गण तथा निहाल सिंह, धर्मपाल शर्मा सतीश सैनी आदि मौजूद रहे।