Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान कॉलेज की 2 छात्राओं का स्कूटी के लिए चयन

कालीबाई मेधावी स्कूटी योजना में

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय की दो छात्राओं का कालीबाई मेधावी स्कूटी योजना में चयन हुआ है। कार्यवाहक प्राचार्या पिंकेश ने बताया कि महाविद्यालय की चयनित छात्रा प्रियंका मीणा पुत्री कुरड़ाराम मीणा व नाजमीन बानो पुत्री खालीद हुसैन का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में मिठाई बाटकर खुशी मनाई गई व भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहे, जिससे अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिलती रहे। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, अभिभावक रुकमणी, जमील अहमद, आयशा बानो व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।