Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

खेलों इण्डिया स्कीम के तहत एथेलेटिक्स खिलाड़ियो का चयन 10 अप्रैल को

स्वर्ण जयंती स्टेडियम झुन्झुनूं में

झुंझुनू, भारत सरकार के खेलों इण्डिया स्कीम के तहत एथलेटिक केन्द्र झुन्झुनूं पर खिलाड़ियों के चयन के लिये एथलेटिक ट्रायल 10 अप्रेल को स्वर्ण जयंती स्टेडियम झुन्झुनूं में किया जायेगा। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि स्वर्ण जयंती स्टेडियम के नवनिर्मित एथलेटिक ट्रैक बनने के बाद खेलों इण्डिया स्कीम से झुंझुनू में एथलेटिक केन्द्र स्वीकृत हुआ है। जिसके लिये कुल 30 एथेलेटिक्स खिलाड़ियों को चयनित किया जायेगा। जिसमें 15 बालक व 15 बालिका एथेलेटिक्स का ट्रायल द्वारा चयन किया जायेगा। चयन ट्रायल 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित होगी। खिलाड़ियों की उम्र 13 वर्ष से 18 वर्ष तक की होनी चाहिए। चयनित खिलाड़ियों को खेलो इण्डिया स्कीम के तहत प्रशिक्षण व उपकरण की सुविधा स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर दी जायेगी। इच्छुक एथलेटिक खिलाड़ी 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे अपना जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड के साथ ट्रायल में भाग ले सकते है।