Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ममता सैनी का राजस्थान पुलिस में थानेदार (सब इंस्पेक्टर) के पद पर चयन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] उपखंड की ग्राम पंचायत इंद्रपुरा के राजस्व गांव चक नांगल में टीबा की ढाणी निवासी ममता सैनी पुत्री जगदीश प्रसाद सैनी का राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर (थानेदार) के पद पर चयन होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । ममता सैनी ने राज्य स्तर पर महिला वर्ग में 104 वीं रैंक प्राप्त की है । सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है तथा परिजनों के पास व्यक्तिगत एवं मीडिया के माध्यम से असंख्य बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं । ममता सैनी ने निरंतर प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर कठिन मेहनत और परिश्रम किया, जिसके फलस्वरुप ये सफलता प्राप्त हुई, निश्चित रूप से आपकी सफलता से क्षेत्र के युवाओं को काफी प्रेरणा मिलेगी।