Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सेल टैक्स विभाग की सतर्कता से पकड़ी लाखो रूपये की शराब

झुंझुनू में सेल टैक्स विभाग की टीम की सतर्कता के चलते लाखो रुपयों की शराब से भरे ट्रक को पकड़ने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेल टैक्स विभाग की एंटीविजन टीम रविवार को अपने रूटीन चेकिंग पर थी। हरियाणा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को झुंझुनू रेलवे फाटक के पास रोका गया जिसमें हरियाणा से सूरत गुजरात के लिए ऑटो पार्ट्स के समान की बिल और बिल्टी ड्राइवर ने दिखाएं। ई बिल को जब टीम ने चेक किया तो उसे फॉल्स पाया गया इसपर ट्रक को विभाग के कार्यालय में लाया गया। आशंका होने पर मालिक को वेरिफिकेशन के लिए सोमवार को बुलाया गया लेकिन मालिक नहीं आया। संदिग्ध अवस्था में मामला लगने पर कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। जब ट्रक को चेक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसका मूल्य लाखों रुपए में बताया जा रहा है। गौरतलब है कि टैक्स चोरी की आशंका के चलते पकडे गए वाहन में शराब मिलने का यह 10 दिन में दूसरा मामला है।