Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ में सेमिनार का आयोजन 10 फरवरी को

ज्योति विद्यापीठ के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया

बगड़, ज्योति विद्यापीठ के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2023 को ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक किया जाएगा ! सेमिनार के मुख्य वक्ता सीए जिम्मी मोदी ( केरियर काउंसलर) व अन्य वक्ता सूश्री देवीका जगनानी, श्री यश शर्मा आईसीएआई आयुष गुप्ता रहेंगे l