Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सेना के जवान के एटीएम से निकले 29 हजार रुपए

एटीएम से ठगी बनी लोगो के जी का जंजाल

सूरजगढ़(के के गाँधी) एटीएम के माध्यम से होने वाली ठगी लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इसके अलावा अगर देखें तो पुलिस भी अपनी सीमा और क्षेत्र का नाम लेकर पल्ला झाड़ लेती है तो वहीं बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए कोई सुरक्षा नहीं दे पा रहा है। ऐसा ही एक मामला आया है बिजौली गांव के रहने वाले आर्मी के जवान का पीड़ित मनीष कुमार धानका ने बताया कि उसने 12 सितंबर को घरेलू आवश्यकता के लिए पिलानी शहर के एटीएम से तीन हजार का ट्रांजैक्शन किया। जिसके 15 मिनट बाद में उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि दिल्ली के एटीएम से उसके खाते से 29 हजार रुपए निकले गए हैं। जिसके बाद उसने अपने बैंक में इसकी शिकायत की व पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराने का प्रयास किया। पीड़ित मनीष ने बताया कि पुलिस ने उसे यह कहकर टाल दिया कि यह मामला उनके क्षेत्राधिकार व सीमा का नहीं है। इस घटना के बाद आर्मी जवान मनीष कुमार सदमे में है।