Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सेनेटाइज करने में लगी है नगरपालिका पालिका की टीम

उदयपुरवाटी कस्बे के सभी वार्डों को

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] कोरोना वायरस के चलते जब से भारत में लॉक डाउन किया गया है तब से ही उदयपुरवाटी नगरपालिका की टीम ने कस्बे के सभी वार्डों में हाइपो क्लोराइट सेनेटाइजर के द्वारा स्प्रे के माध्यम से गली मोहल्लों में छिड़काव कर रही है l नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश वर्मा के निर्देशानुसार कस्बे को सेनेटाइज किया जा रहा है l वर्मा ने कहा कि कस्बे को साफ सुथरा रखें, लॉक डाउन के आदेशों की पालना करें, बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें। तब ही हम सब मिलकर कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं। नगरपालिका एस .आई विष्णु सर्पटा व जमादार पुष्कर सारवान पालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा पूरी मुस्तैदी से कस्बे को सेनेटाइज करने में लगे हैं l