Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा कल, परीक्षा समय से एक घंटा पहले पहुंचे अभ्यर्थी

झुंझुनूं, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग 2022) जिले भर में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। सुबह की पारी का परीक्षा समय सुबह 10:00 से 12:00 बजे एवं शाम की पारी का परीक्षा समय 2:30 बजे से 4:30 बजे तक है। गौरतलब है कि प्रथम सुबह की पारी में 64 परीक्षा केंद्रों पर 23,649 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वही शाम की पारी में 49 केंद्रों पर 18,132 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।