Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 29 जनवरी को

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा प्रवेश

झुंझुनूं, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कि जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी को जिला मुख्यालय पर किया जाएगा । अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि सामान्य ज्ञान ग्रुप सी एवं सामान्य ज्ञान ग्रुप डी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं । अभ्यर्थी दोनों ग्रुप की परीक्षा हेतु अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवे । अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं ।अतः समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा । इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।