Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मनोनीत किए गए गैर सरकारी सदस्यों की सेवाऎं समाप्त

झुंझुनू, राज्य एवं जिला स्तरीय समितियां, आयोग, निमग, बोर्ड, टास्क फोर्स इत्यादि में गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों के मनोनयन एवं सलाहकार के रूप में गैर सरकारी सदस्यों की सेवाऎं ली जा रही है। जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेशों के तहत उन्हें तुरन्त प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि जिले में गठित समस्त समितियों इत्यादि में शासन के अनुमोदनुपंरात या अन्यथा नियुक्त, मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों, परामर्शदाता की नियुक्ति एवं मनोनयन तुरन्त प्रभाव से समाप्त कर दिया है।