Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बिना दहेज शादी कर किया उदाहरण प्रस्तुत

झुंझुनू, रघुवीर सिंह आलडिया के सुपुत्र रवि प्रकाश आलडिया जो फिलहाल खंडेला उपखंड अधिकारी के निजी सहायक हैं ने गुढ़ागौड़जी निवासी रामेश्वर जी माहिच की सुपुत्री हेमलता माहिच के साथ रिंग सेरेमनी- गोद भराई के कार्यक्रम में बिना दहेज के शादी की। उल्लेखनीय है कि दूल्हे के पिता रघुवीर आलडिया खेती बाड़ी का कार्य करते हैं और प्रारंभ से ही बच्चों को अच्छे संस्कार देने में लगे हैं। शादी के इस अवसर पर रामेश्वर माहिच फूलाराम बीरबल हेतमसर श्री चन्द कल्याण सुरेंद्र चारनवास नेकीराम सोहू दलीप पंकज कल्याण नवीन ढंडार बजरंग मुकेश अरविंद इत्यादि व्यक्ति सम्मिलित हुए।