Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं जिले में 20 सितम्बर को लगेंगे सेवा शिविर

Service camps to be held in Jhunjhunu villages and towns

झुंझुनूं, 19 सितम्बर। जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग और शहरों के संग अभियान के तहत शनिवार, 20 सितम्बर को कई स्थानों पर ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर आयोजित होंगे।

ग्रामीण सेवा शिविर कहां-कहां लगेंगे

  • झुंझुनूं पंचायत समिति – ग्राम पंचायत माखर व जयपहाड़ी
  • नवलगढ़ – ग्राम पंचायत निवाई व कुमावास
  • खेतड़ी – ग्राम पंचायत सेफरागुवार व हरडिया
  • उदयपुरवाटी – ग्राम पंचायत जहाज, बागोली, दूडिया, जैतपुरा
  • बुहाना – ग्राम पंचायत कुहाडवास व झांझा
  • सिंघाना – ग्राम पंचायत डूमोली कलां व डूमोली खुर्द
  • पिलानी – ग्राम पंचायत घण्डावा व खुडानिया
  • चिड़ावा – ग्राम पंचायत नरहड़ व श्योपुरा
  • अलसीसर – ग्राम पंचायत हमीरी कलां व लूणा
  • मंडावा – ग्राम पंचायत बहादुरवास व सिरियासर
  • सूरजगढ़ – ग्राम पंचायत बामणवास व फरट

शहरी सेवा शिविर का कार्यक्रम

  • झुंझुनूं नगर परिषद – वार्ड संख्या 14, 15, 16 एवं खीदरसर, खंगा का बास, वारिसपुरा, बाडलवास का शिविर पुलिस लाइन सामुदायिक भवन में।
  • बगड़ नगर पालिका – वार्ड 4 का शिविर नगर पालिका परिसर में।
  • मंड्रेला नगर पालिका – वार्ड 3 का शिविर अटल सेवा केन्द्र में।
  • सुलताना नगर पालिका – 17 से 20 सितम्बर तक वार्ड 1 से 5 का शिविर नगर पालिका भवन में।
  • खेतड़ी नगर पालिका – 19 व 20 सितम्बर को वार्ड 3 एवं 5 का शिविर राजकीय अंबेडकर छात्रावास में।

प्रशासन का उद्देश्य

इन सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। ग्रामीणों और शहरी बाशिंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिल सकेगा।