मंडावा, झुंझुनूं। जिला लोक अदालत के न्याय मित्र केके गुप्ता ने नगर पालिका और सीवरेज कंपनी के बीच सीवरेज परियोजनाओं में बढ़ती लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीवरेज कार्यों में हो रही अनियमितताएं
गुप्ता ने बताया कि कई स्थानों पर सीवरेज चैंबर ओवरफ्लो हो रहे हैं, किन्तु स्थायी समाधान नहीं किया गया। इसपर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने परियोजना की जांच कराई जाएगी।
कंपनी और अधिकारियों को सख्त निर्देश
न्याय मित्र ने कहा कि 7 दिनों के भीतर समस्या का समाधान न हुआ तो सीवरेज कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की लापरवाही के लिए भी कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया।
अन्य मुद्दे और निर्देश
- जहां सीवरेज कार्य पूर्ण है वहां नालियों को बंद करने के आदेश दिए गए।
- नगर पालिका का सर्वे रजिस्टर गायब होने पर एफआईआर दर्ज करने को कहा गया।
- धर्मशाला के पट्टा संबंधी रिपोर्ट मांगी गई।
- कचरा संग्रहण में लापरवाही न बरतने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए।
साफ-सफाई एवं सुरक्षा के निर्देश
गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत सफाई व्यवस्था, नालियों की सफाई, सड़कों के अतिक्रमण हटाने, जानवरों को गौशाला में छुड़वाने, स्ट्रीट लाइट लगाने तथा प्लास्टिक प्रतिबंध का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
प्रशासनिक हस्ताक्षर
इस बैठक में पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी, सीवरेज कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर भुजंग राव, वरिष्ठ प्रारूपकार आनंद बिहारी सोलंकी, सफाई निरीक्षक सत्यनारायण बावलिया, ठेकेदार शुभम शर्मा, पार्षद राजकुमार सैनी, इब्राहिम रंगरेज, नंदकिशोर यादव तथा पालिका उपाध्यक्ष नवाब खत्री समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।