Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं मोरारका कॉलेज: एसएफआई ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

SFI students install bird water pots at Jhunjhunu college

झुंझुनूं, झुंझुनूं के श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय में छात्र संगठन एसएफआई ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।

भीषण गर्मी में परिंदों को राहत
एसएफआई तहसील महासचिव अमित शेखावत ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए कॉलेज परिसर में परिंडे लगाए गए हैं।
इन परिंडों में पानी भरकर पक्षियों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया।

अध्यक्ष ने की अपील
कॉलेज कमेटी अध्यक्ष आकाश धनकर ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को भी परिंडे लगाने चाहिए
उन्होंने कहा कि यह कदम पक्षियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

मौजूद रहे पदाधिकारी और कार्यकर्ता
इस मौके पर राजनीतिक विज्ञान के एचओडी वेदप्रकाश यादव,
जिला उपाध्यक्ष मोहित टंडन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा,
पिंटू सैनी, रोहित गुज्जर, विवेक बेनीवाल, रवि चौधरी
और एसएफआई के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।