Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत की मांग को लेकर SFI ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

SFI students submitting memorandum to college principal in Jhunjhunu demanding renovation of government school buildings

झुंझुनूं, राज्य में लगातार हो रहे स्कूल भवन हादसों को लेकर छात्र संगठन एसएफआई (SFI) ने राज्य सरकार को घेरा है। शुक्रवार को एसएफआई के जिला संयुक्त सचिव अमित शेखावत के नेतृत्व में छात्र संगठन ने झुंझुनूं के मोरारका राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूल भवनों के सुरक्षा ऑडिट, मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की गई।

भवन गिरने की घटनाओं से बढ़ी चिंता
SFI के जिला कमेटी सदस्य नवनीत मीणा ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के कई जिलों में स्कूल भवनों से जुड़े गंभीर हादसे हुए हैं।

  • 25 जुलाई को झालावाड़ के पिपलोदी गांव में एक स्कूल भवन गिरने से विद्यार्थियों की मौत हो गई।
  • 26 जुलाई को जैसलमेर में स्कूल गेट गिरने से एक छात्रा की मौत हुई।
  • 27 जुलाई को सरदारशहर में स्कूल की छत गिरने से कई छात्र घायल हो गए।
  • नागौर में भी स्कूल की छत गिरने का मामला सामने आया है।

सरकारी स्कूलों का कराया जाए सुरक्षा ऑडिट
जिला संयुक्त सचिव सोयब खान ने कहा कि राज्य सरकार को सभी सरकारी स्कूलों का तत्काल सुरक्षा ऑडिट करवाना चाहिए और जो भवन जर्जर स्थिति में हैं, उनकी मरम्मत व पुनर्निर्माण की कार्यवाही शीघ्र करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद रहे छात्र कार्यकर्ता
इस मौके पर संगठन के महासचिव निजात चौधरी, रवि चौधरी, अंकित वर्मा, शिवानी माली, पलक सैनी, ऋषभ शर्मा, उमरान, विशाल, ज़ाहिद, ऋतु, लकी, खुशी, चांदनी सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में राज्य के बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।