छात्रसंघ चुनाव बहाल और शिक्षा नीति रद्द करने की मांग प्रमुख
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। राजकीय महाविद्यालय उदयपुरवाटी में SFI छात्र संगठन ने गुरुवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
छात्र संगठन ने ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें उठाईं—
राज्य में छात्रसंघ चुनाव को पुनः बहाल किया जाए।
सभी महाविद्यालयों में 75% उपस्थिति अनिवार्य की जाए ताकि शैक्षणिक अनुशासन व गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
सोसायटी एक्ट के तहत संचालित कॉलेजों का पूर्ण सरकारीकरण हो ताकि स्टाफ और संसाधन की सुविधा बेहतर हो सके।
राजकीय कॉलेजों में रिक्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों को शीघ्र भरा जाए।
नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए।
छात्र संगठन के तहसील अध्यक्ष बबलू सैनी, महासचिव शिवा वर्मा सहित पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार समय रहते इन मांगों पर विचार नहीं करती है, तो सभी छात्र मिलकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।
उन्होंने शासन-प्रशासन से अपील की कि छात्रों को आंदोलन के लिए विवश न करें और इन मांगों पर जल्द निर्णय लिया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान टिंकू सैनी, राहुल वर्मा, मुकेश मीणा, अंकित कुमार, अनामिका, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंकित मीणा, बलराम, निखिल, रिहान सहित कई छात्र मौजूद रहे।