छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा का दोबारा मौका देने की मांग
झुंझुनूं, श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय झुंझुनूं में मंगलवार को छात्र संगठन एसएफआई (SFI) के कार्यकर्ताओं ने कुलपति के नाम कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूजी (UG) के उन छात्रों को एक और अवसर देने की मांग की गई जो किसी कारणवश प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रह गए थे।
कॉलेज कमेटी अध्यक्ष आकाश ने रखी मांग
कॉलेज कमेटी अध्यक्ष आकाश ने बताया कि कई छात्र ऐसे रहे हैं जो अनिवार्य कारणों से प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सके, ऐसे में उन्हें एक और अवसर मिलना न्यायोचित होगा। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के भविष्य का मामला है और विश्वविद्यालय को छात्र हित में निर्णय लेना चाहिए।
संगठन ने चेताया, नहीं मानी मांग तो होगा आंदोलन
कॉलेज कमेटी सचिव निजात ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही छात्रों को दोबारा मौका नहीं दिया गया, तो संगठन आंदोलनात्मक गतिविधियों का सहारा लेगा और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय ये छात्र रहे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान एसएफआई तहसील महासचिव अमित शिशिया, मांडवा सचिव पंकज, प्रदीप, शिवानी, खुशी, सोनम, ऋतु सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्रों की मांगें संक्षेप में
- यूजी प्रायोगिक परीक्षा में छूटे छात्रों को एक और अवसर दिया जाए
- छात्र हित में निर्णय लेने के लिए कुलपति से सीधा संवाद किया जाए
- यदि मांग नहीं मानी गई, तो संगठन आंदोलन करेगा