Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डूमोली खुर्द में शहीद बीनाराम जलेन्द्रा की प्रतिमा का अनावरण

Shaheed Beenaram Jalendra statue unveiling ceremony in Doomoli Khurd village

झुंझुनूं जिले के डूमोली खुर्द गांव में आज देशभक्ति से भरा ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब अमर शहीद डिप्टी कमाण्डेन्ट बीनाराम जलेन्द्रा की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा—“ऐसे वीरों से ही देश सुरक्षित”

समारोह के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने शहीद की वीरता को याद करते हुए कहा:
देश की सीमाएँ आज सुरक्षित हैं क्योंकि हमारे बीनाराम जैसे वीर जवान अपने प्राणों की आहुति देने में कभी पीछे नहीं हटते। नई पीढ़ी को ऐसे शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया गौरव

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में

  • बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव
  • सुरेश कुमार बुहाना
    ने शिरकत की।
    दोनों अतिथियों ने शहीद के बलिदान को अविस्मरणीय बताते हुए परिवार को सम्मान दिया।

वीरांगना और परिवार का सम्मान, भावुक हुआ माहौल

समारोह में वीरांगना सरिता जलेन्द्रा, शहीद माता सरबती देवी तथा परिवारजनों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूरा पंडाल भावुकता और गर्व की मिश्रित भावनाओं से भर उठा।

गांव और प्रशासन ने मिलकर किया भव्य आयोजन

स्थानीय ग्रामीणों व प्रशासन की ओर से आयोजन को बेहद सम्मानपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया।
गांववासियों ने कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को शहीद बीनाराम जलेन्द्रा की अमर गाथा याद दिलाती रहेगी।

कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में अनेक सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—
भूपेंद्र गुर्जर, दाताराम प्रधान, सरपंच रामकुमार, सरपंच सत्यवीर दोराता, पूर्व सरपंच श्रीराम, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला यादव, पूर्व सरपंच रामसिंह, पूर्व सरपंच मेहरचंद, मोहन कुमावत, डी.पी. सैनी सिंघाना, बाबूलाल कालोडिया, कुलदीप दोराता सहित कई अन्य ग्रामीण।