Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में शहीद इंद्रसिंह सैनी के सम्मान में 151 युवाओं ने रक्तदान

Youth donating blood in memory of Shaheed Indrasinh Saini in Jhunjhunu

शहीद इंद्रसिंह सैनी की 12वीं शहादत पर युवाओं ने दिया रक्तदान

झुंझुनूं, शहर के प्रथम शहीद इंद्रसिंह सैनी की 12वीं शहादत पर शुक्रवार को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 151 युवाओं ने रक्तदान कर एक मानवता सेवा का परिचय दिया।

समारोह का शुभारंभ और प्रमुख उपस्थितियां

शिविर का शुभारंभ श्री चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज, कांग्रेस के प्रदेश सचिव ताराचंद सैनी, पार्षद बुधराम सैनी, प्रदीप सैनी, सैनी मंदिर कमेटी अध्यक्ष संतोष सैनी और शहीद की परिवार की सदस्य चावली देवी, शारदा देवी के सानिध्य में हुआ। शहीद के पुत्र राकेश एवं पुत्रवधू प्रियंका ने भी रक्तदान कर कार्यक्रम का आरंभ किया।

पुष्पांजलि और सम्मान

शहीद स्मारक पर सभी ने श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में शामिल अन्य गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर झुंझुनूं विधायक, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष एमडी चोपदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, भाजपा के रामकरण सैनी जगीरा, और अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

सांस्कृतिक प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान गायक शीशराम सैनी और पुरुषोत्तम कुमावत ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी प्रेरणादायक बनाया।

आभार प्रदर्शन

शहीद के पुत्र दलीप सैनी और बेटी पूजा ने सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।