चिड़ावा (झुंझुनूं)। मालीगांव में 11 जुलाई को शहीद सूबेदार राजेंद्र प्रसाद भांबू की तृतीय पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में कैप्टन कुलदीप सिंह मान, संयोजक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा ईकाई, नायब सूबेदार जयसिंह बराला, सचिव, वरिष्ठ अध्यापक सुभाष बराला, हवलदार प्रताप सिंह भांबू और हवलदार मनोज भांबू ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की।
शहीद के परिवार से मुलाकात
पूर्व सैनिक दल ने शहीद के पिताजी, पूर्व सैनिक बदरू राम भांबू से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शहीद के परिजनों ने भी सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
सेवा और समर्पण के कार्यक्रम
पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों और पूर्व सैनिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जनसमूह की उपस्थिति
ग्रामीणों और पूर्व सैनिकों की बड़ी संख्या ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर शहीद को नमन किया।
आभार प्रकट
अंत में शहीद के अनुज, वरिष्ठ अध्यापक राजेश भांबू ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया और शहीद की शौर्यगाथा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।