उदयपुरवाटी। गुढ़ागौड़जी के निकटवर्ती हुकमपुरा गांव में आयोजित शहीद शमशेर अली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुढ़ागौड़जी की टीम ने जीत लिया। यह प्रतियोगिता पिछले दो सप्ताह से चल रही थी और शुक्रवार को इसका समापन हुआ।
फाइनल मुकाबले में गुढ़ागौड़जी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 154 रन बनाए। टीम के मोंटी गुढ़ागौड़जी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए।
जवाब में हांसलसर की टीम 110 रन ही बना पाई और फाइनल में उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण समारोह
फाइनल मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सुधींद्र मुंड (युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष) ने विजेता टीम गुढ़ागौड़जी को 21000 रुपए नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की। वहीं उपविजेता हांसलसर की टीम को ₹11000 नगद राशि व उपविजेता ट्रॉफी दी गई।
प्रमुख पुरस्कार विजेता
- मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज: मोंटी गुढ़ागौड़जी
- बेस्ट बॉलर: असलम हांसलसर
मुख्य अतिथि का संदेश
सुधींद्र मुंड ने अपने संबोधन में कहा:
“हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। खेल को अनुभव, सुधार और आत्मविश्वास की भावना से खेलना चाहिए।”
इस मौके पर मौजूद लोग
इस अवसर पर सरवर अली, विजेश, विकास, विक्रम, सुरेंद्र कुमार, अखिलेश, सद्दाम, बबलू समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।