Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu : शहीद सुरेंद्र कुमार की पार्थिव देह आज पहुंचेगी मेहरादासी गांव

Funeral preparations for Shaheed Surendra Kumar in Mandawa village

झुंझुनूं ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद सुरेंद्र कुमार का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

12.30 से 1.30 बजे के बीच अंतिम संस्कार
शहीद की पार्थिव देह आज मंडावा उपखंड के मेहरादासी गांव पहुंचेगी। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से लाया जा रहा है और करीब 10.30 बजे गांव में पहुंचेगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया दोपहर 12.30 से 1.30 बजे के बीच पूरी की जाएगी।

जिले के प्रभारी मंत्री समेत कई जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
इस दुखद अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन अंतिम विदाई देने उपस्थित रहेंगे।

गांव में शोक की लहर
शहीद सुरेंद्र कुमार के गांव मेहरादासी में शोक और गर्व का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र बचपन से ही देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थे। उनके बलिदान पर गांव को गर्व है।

“पूरा गांव आज अपने वीर सपूत को अंतिम सलामी देगा। यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है,” – एक ग्रामीण ने कहा।

शेखावाटी का फिर उठा सिर गर्व से
शेखावाटी अंचल का यह क्षेत्र पहले भी देश को अनेक वीर सपूत दे चुका है। सुरेंद्र कुमार की शहादत ने एक बार फिर इस धरती को वीरों की धरती सिद्ध किया है।