Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शहीद दिवस पर एसएफआई ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

जिला मुख्यालय स्थित शिक्षक भवन में शहीद दिवस पर एसएफआई ने विचार गोष्ठि का आयोजन किया। मुख्य अतिथि विरेन्द्र चौधरी थे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने की। मुख्य वक्ता के रूप में राज्य संयुक्त सचिव सोनू जिलोवा व जिला महासचिव अरविन्द गढ़वाल थे। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं व छात्रों को भगतसिंह के बारे में अध्ययन कर उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए, जिन्होंने समाजवाद की राह दिखाई थी। वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक शोषण के खिलाफ संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है। इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता मौजुद थे।