Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शहीद के नाम से वृक्षा रोपण कर दिया प्रकृति बचाओ का सन्देश

जलदीप सीनियर सैकण्डरी स्कूल में

झुंझुनू (सुरेंद्र डैला) बुहाना स्थित कुहाडवास में शहीद जलदीप के नाम से संचालित जलदीप सीनियर सैकण्डरी स्कूल में प्रातः काल के समय संस्था प्रधान अजय श्योराण एवं महेश कुमार शर्मा एवं टीम जलदीप संस्था ने क्षेत्र में नयी थीम की शुरुआत की एवं इस मोके पर एम् एम् आर परिवार के चेयरमैन एम् के बाजड़ा भी उपस्थित रहे। सभी छात्र – छात्राओं को वृक्षा रोपण का संकल्प दिलवाया एवं वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में अवगत करवाया गया। संस्था का उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यो एवं देश सेवा से जुड़े कार्यो से भी सहभागिता निभाना है !