Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शाकंभरी धाम में सिंधारा एवं झूलन महोत्सव सम्पन्न

Devotees celebrating Sindhara and Jhulan Mahotsav at Shakambhari Dham in Sakray, Udaipurwati

भक्तों ने किया भव्य श्रृंगार व झूला सेवा

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), श्रावण मास के पावन अवसर पर सकराय स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शाकंभरी धाम में रविवार को द्वितीय सिंधारा एवं झूलन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भक्तों ने माता को झूला झुलाकर आस्था और प्रेम का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।


सिंधारा लाकर माता को अर्पित किया प्रेम

आयोजक समिति के सदस्य बाबूलाल सैन ने बताया कि इस वर्ष दूसरी बार श्रद्धालु अपने घरों से सिंधारा लाकर माता को समर्पित कर महोत्सव में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक तरीके से माता को झूला झुलाया और विशेष पूजन किया।


फूलों और फलों से हुआ अलौकिक श्रृंगार

मंदिर को फूलों व फलों से सजाया गया, माता को छप्पन भोग अर्पित किया गया और अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। श्रद्धालुओं ने मां शाकंभरी का दिव्य श्रृंगार देख भाव-विभोर होकर दर्शन किए।


भजनों व झांकियों ने मोहा मन

कार्यक्रम में राकेश बावलिया, रिया शर्मा, डोली अग्रवाल और कुमार शरद जैसे भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। साथ ही नृत्य नाटिकाओं व धार्मिक झांकियों ने उपस्थित जनसमूह को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।


हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

महोत्सव में हजारों भक्तों ने माता का भंडारा ग्रहण किया और आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम मंदिर महंत दयानाथ महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।


आयोजक समिति ने जताया आभार

आयोजन समिति के सदस्य बबलू सैन, मुकेश जोशी, महेश जोशी, बाबूलाल शर्मा और अभिषेक कुमावत ने सभी श्रद्धालुओं व अतिथियों का आभार व्यक्त किया और हर वर्ष माता के बुलावे पर एकजुट होकर भक्ति से सेवा का संकल्प दोहराया।