शाकंभरी माता प्राकट्य दिवस पर ऐतिहासिक आयोजन
उदयपुरवाटी,कैलाश बबेरवाल। कस्बे में आस्था और श्रद्धा का संगम देखने को मिल रहा है। शाकंभरी माता के प्राकट्य दिवस (3 जनवरी) के अवसर पर शाकंभरी कुटुंब परिवार द्वारा निकाली जाने वाली 8202 फीट लंबी विशाल चुनरी यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।
घर-घर पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण
रविवार को मूलचंद सैनी के नेतृत्व में शाकंभरी कुटुंब परिवार के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटे और लोगों को इस पावन यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
नई सब्जी मंडी पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक भगवाना राम सैनी को भी पीले चावल देकर यात्रा में शामिल होने का विशेष निमंत्रण दिया।
मंगल गीतों के बीच तैयार हो रही माता की चुनरी
यात्रा को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धा से सराबोर महिलाएं समूहों में एकत्र होकर मंगल गीत गाते हुए माता की विशाल चुनरी पर गोटा और सुनहरी बूटियां टांक रही हैं।
यह दृश्य पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण में रंग रहा है।
दिन-रात जुटे हैं माता के भक्त
यात्रा को सफल बनाने के लिए सुनील तंवर, महेंद्र सैनी, सोनू सैनी, प्रदीप कुमार, राजेश राजोरिया, ताराचंद सैनी, अंकित सैनी सहित सैकड़ों माता भक्त दिन-रात व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
उदयपुरवाटी सहित आसपास के गांवों में भी इस चुनरी यात्रा को लेकर जबरदस्त उल्लास और उत्साह देखने को मिल रहा है।
3 जनवरी को गूंजेंगे माता के जयकारे
आयोजकों के अनुसार 3 जनवरी को निकलने वाली यह भव्य चुनरी यात्रा शाकंभरी माता के प्रति श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बनेगी। इस दिन पूरे उदयपुरवाटी क्षेत्र में माता के जयकारे गूंजेंगे और आस्था का सैलाब उमड़ेगा।
Shekhawati Live | झुंझुनूं धार्मिक समाचार
शेखावाटी की हर धार्मिक, सांस्कृतिक और आस्था से जुड़ी बड़ी खबर सबसे पहले