उदयपुरवाटी। कैलाश बबेरवाल। “चलो बुलावा आया है, माँ सकराय वाली ने बुलाया है…” के जयकारों से पूरा कस्बा धर्ममय हो गया है। शाकंभरी माता के आगामी प्राकट्य दिवस को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इस पावन अवसर पर आयोजित होने वाली भव्य पैदल चुनरी यात्रा की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।
श्याम दरबार में मंगल गीत और चुनरी पर बूटियां
कस्बे के घर-घर में इन दिनों मंगल गीत गाए जा रहे हैं। शनिवार को वार्ड नंबर 24 स्थित बाबा श्याम मंदिर में भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। मीना खराड़ी और रेखा राव के सानिध्य में सैकड़ों महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए माता की चुनरी पर बूटियां चढ़ाई। श्रद्धालुओं का भक्ति भाव देखकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
चुनरी यात्रा का कार्यक्रम
- 2 जनवरी 2026 – चुनरियों की सिलाई एवं मंगल पाठ, गणपति मैरिज गार्डन, जमात।
- 3 जनवरी 2026 – विशाल पैदल चुनरी यात्रा, जमात से शाकंभरी सकराय धाम तक।
- 3 जनवरी 2026 – चुनरी अर्पण एवं फूलों से श्रृंगार, माता के दरबार में भव्य आयोजन।
नगर भ्रमण के साथ धाम पहुंचेगी यात्रा
शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने बताया कि यह ऐतिहासिक यात्रा गणपति मैरिज गार्डन से गाजे-बाजे के साथ शुरू होगी।
मार्ग: जमात ➔ चुंगी नंबर 3 ➔ नई सब्जी मंडी ➔ धूमचक्कर ➔ बस स्टैंड ➔ शाकंभरी सकराय धाम।
रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा और माता के दरबार का भव्य फूलों से श्रृंगार होगा।
गरिमामयी उपस्थितियां
तैयारी में मीना खेराड़ी, रेखा राव, सुशीला शाह, रेखा अग्रवाल, ज्योति शर्मा, किरण शर्मा, गंगा, सुशील अग्रवाल, ललिता चौधरी, सरोज, गुड्डी, अनीता राव, संतोष राव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने हिस्सा लिया।